दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए तुम्हें क्या मालूम इश्क की दुनिया में जीने वाले का ये कितने मासूम होते है इसमें आबाद वाले होने चाहिए इश्क का नशा हर नशा से अफज़ल है यकीं मानो महबूब से मुहब्बत करने वाले गुलाम होने चाहिए दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए