Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए महफ

दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए
महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए

सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है
दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए

फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है
ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए

तुम्हें क्या मालूम इश्क की दुनिया में जीने वाले का
ये कितने मासूम होते है इसमें आबाद वाले होने चाहिए

इश्क का नशा हर नशा से अफज़ल है यकीं मानो
महबूब से मुहब्बत करने वाले गुलाम होने चाहिए दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए
महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए

सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है
दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए

फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है
ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए
दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए
महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए

सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है
दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए

फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है
ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए

तुम्हें क्या मालूम इश्क की दुनिया में जीने वाले का
ये कितने मासूम होते है इसमें आबाद वाले होने चाहिए

इश्क का नशा हर नशा से अफज़ल है यकीं मानो
महबूब से मुहब्बत करने वाले गुलाम होने चाहिए दिल का दर्द सुनाने के लिए आंखों में पानी चाहिए
महफ़िल वह हो जिसमें दिल टूटे आशिक होने चाहिए

सुनो तुम मुहब्बत करना इतना आसान नहीं है
दिल के बाजार में दिलवाले खरीदार होने चाहिए

फक्त इतना समझ लो तुम आग का दरिया है
ये इश्क का समंदर है पार करने वाले होने चाहिए