हम जब ज़िन्दगी जीया करते थे मोहोब्बात की इज्ज़त किया करते थे उनके एक झलक को नैनो मे तराश कर खाबो मे बार-बार दोहराह लिया करते थे कभी जब रस्ते मे टकरा भी जाते नैनो से नैन उसके हम इज्ज़त से पलके झुका कर के अस्सलाम कर दिया करते थे उनके पायलो की गूंज से कोसो दूर से खिचा चला आता था उसके दाग का बहाना करके उसके गाल छू लिया करते थे ©Unique Starboy #MySun_mylove