Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जब ज़िन्दगी जीया करते थे मोहोब्बात की इज्ज़त कि

हम जब ज़िन्दगी जीया करते थे 
मोहोब्बात की इज्ज़त किया करते थे 

उनके एक झलक को नैनो मे तराश कर 
खाबो मे बार-बार दोहराह लिया करते थे  

कभी जब रस्ते मे टकरा भी जाते नैनो से नैन उसके 
हम इज्ज़त से पलके झुका कर के अस्सलाम कर दिया करते थे 

उनके पायलो की गूंज से कोसो दूर से खिचा चला आता था 
उसके दाग का बहाना करके उसके गाल छू लिया करते थे

©Unique Starboy #MySun_mylove
हम जब ज़िन्दगी जीया करते थे 
मोहोब्बात की इज्ज़त किया करते थे 

उनके एक झलक को नैनो मे तराश कर 
खाबो मे बार-बार दोहराह लिया करते थे  

कभी जब रस्ते मे टकरा भी जाते नैनो से नैन उसके 
हम इज्ज़त से पलके झुका कर के अस्सलाम कर दिया करते थे 

उनके पायलो की गूंज से कोसो दूर से खिचा चला आता था 
उसके दाग का बहाना करके उसके गाल छू लिया करते थे

©Unique Starboy #MySun_mylove