Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज नहीं कल मुझे सता रहा हैं कल की फ़िक्र में आज ज

आज नहीं कल मुझे सता रहा हैं 
कल की फ़िक्र में आज जीना भूले जा रहा हैं 

इतनी किस बात की सोच में डूब गया वो 
जो कल के वज़ह से आज मुस्करा नहीं पा रहा हैं 

हाँ होगी कई मजबूरियाँ कई बातें कई सवाल 
मगर कल की फ़िक्र में आज अच्छा है वो मेहसूस नहीं हो रहा हैं 

नम सी आंखें उतरी सी शक़्ल चुपचाप हुआ वो 
सब सभी को समझ आ रहा है 
फिर भी क्या पता क्यूँ
हर कोई समझ कर नासमझ हो रहा हैं  

कल तो आना ही है मेरे यारा 
मत सोच इतना की हो जाए तू बेचारा 
आज की देख आज को जी ले 
क्या पता वो कल आनेवाले कल को 
बेहतर कराने के लिए आया हो।।

©Radhey_writing Written by radhey_writting

#Nightlight #radheywriting
आज नहीं कल मुझे सता रहा हैं 
कल की फ़िक्र में आज जीना भूले जा रहा हैं 

इतनी किस बात की सोच में डूब गया वो 
जो कल के वज़ह से आज मुस्करा नहीं पा रहा हैं 

हाँ होगी कई मजबूरियाँ कई बातें कई सवाल 
मगर कल की फ़िक्र में आज अच्छा है वो मेहसूस नहीं हो रहा हैं 

नम सी आंखें उतरी सी शक़्ल चुपचाप हुआ वो 
सब सभी को समझ आ रहा है 
फिर भी क्या पता क्यूँ
हर कोई समझ कर नासमझ हो रहा हैं  

कल तो आना ही है मेरे यारा 
मत सोच इतना की हो जाए तू बेचारा 
आज की देख आज को जी ले 
क्या पता वो कल आनेवाले कल को 
बेहतर कराने के लिए आया हो।।

©Radhey_writing Written by radhey_writting

#Nightlight #radheywriting