Nojoto: Largest Storytelling Platform

रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9 विषय

रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9
विषय :- नसीहत न कीजिये
*******************
रहने दो तन्हा मुझको अब, कोई नसीहत न कीजिये।
दिल बेज़ार अच्छा है अब, कोई फजीहत न कीजिये।

आँखों से बहते अश्कों की, कोई कहानी न पूछिये।
सुकूँ मिले इस दिल को अब, कोई दुआ तो कीजिये।

हमने खुद का सोचा नहीं, गैरों पे भरोसा कर लिया।
अँधेरों में ज़िंदगी बीत रही अब, कोई रोशनी कीजिये।

ठोकर जब मिलती है जहाँ में, तब इंसान है सीखता।
फ़रेब का रंग भी देख लिया, कोई तो मेरा सोचिये।

बेशक़ मैंने धोखा खाया, इस ज़ालिम दुनिया जहाँ में।
धोखे ने ही जीना सिखाया, अब कोई रहम न कीजिये। रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9
विषय :- नसीहत न कीजिये

रहने दो तन्हा मुझको अब, कोई नसीहत न कीजिये।
दिल बेज़ार अच्छा है अब, कोई फजीहत न कीजिये।

आँखों से बहते अश्कों की, कोई कहानी न पूछिये।
सुकूँ मिले इस दिल को अब, कोई दुआ तो कीजिये।
रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9
विषय :- नसीहत न कीजिये
*******************
रहने दो तन्हा मुझको अब, कोई नसीहत न कीजिये।
दिल बेज़ार अच्छा है अब, कोई फजीहत न कीजिये।

आँखों से बहते अश्कों की, कोई कहानी न पूछिये।
सुकूँ मिले इस दिल को अब, कोई दुआ तो कीजिये।

हमने खुद का सोचा नहीं, गैरों पे भरोसा कर लिया।
अँधेरों में ज़िंदगी बीत रही अब, कोई रोशनी कीजिये।

ठोकर जब मिलती है जहाँ में, तब इंसान है सीखता।
फ़रेब का रंग भी देख लिया, कोई तो मेरा सोचिये।

बेशक़ मैंने धोखा खाया, इस ज़ालिम दुनिया जहाँ में।
धोखे ने ही जीना सिखाया, अब कोई रहम न कीजिये। रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9
विषय :- नसीहत न कीजिये

रहने दो तन्हा मुझको अब, कोई नसीहत न कीजिये।
दिल बेज़ार अच्छा है अब, कोई फजीहत न कीजिये।

आँखों से बहते अश्कों की, कोई कहानी न पूछिये।
सुकूँ मिले इस दिल को अब, कोई दुआ तो कीजिये।

रचना का सार Subscription/Unlock प्रतियोगिता-9 विषय :- नसीहत न कीजिये रहने दो तन्हा मुझको अब, कोई नसीहत न कीजिये। दिल बेज़ार अच्छा है अब, कोई फजीहत न कीजिये। आँखों से बहते अश्कों की, कोई कहानी न पूछिये। सुकूँ मिले इस दिल को अब, कोई दुआ तो कीजिये। #मेरी_ख्वाहिश #रचना_का_सार #rksQuotes #अल्फ़ाज़_ए_साहिल #साहिल_का_प्यार #नसीहत_न_कीजिये_rks