Nojoto: Largest Storytelling Platform

नशा पहले प्यार का नशा पहले प्यार का जब से मुझ पर

नशा पहले प्यार का

नशा पहले प्यार का जब से मुझ पर चढ़ गया देखते ही देखते सारा समा ही बदल गया,
बढ़ने लगी बेकरारी चैन-ओ-सुकून खो गया मदहोशी से भरा सारा ही आलम हो गया।

पतझड़ सा बीत रहा था जीवन मेरा तेरी प्यार की छांँव तले बसंत बहार जैसा हो गया,
खिलने लगी अंतर्मन में प्यार की कलियाँ जीवन खुशियों से रोशन हो मुस्कुराने लग गया।

भटक रहे थे अनजानी राहों में दर बदर तेरा प्यार पाकर तेरे दिल में मेरा ठिकाना हो गया,
चाहत बन गया जब से,तेरे प्यार में दीवाना होकर मेरा दिल सारी दुनिया से बेगाना हो गया।

तुझे देखकर सांँसे थम जाती हैं और दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं दिल सयाना हो गया,
हर पल ख्वाबों ख्यालों में आकर मुझे सताने लगे हो रोज का तुम्हारा आना जाना हो गया।

महकने लगी मेरे दिल की बगिया तुम्हारा प्यार पाकर मेरा दिल तेरे प्यार का परवाना हो गया,
जमाने से लड़कर तुम्हें अपना बनाया है, हमारे तुम्हारे प्यार का गवाह यह जमाना हो गया।

 #नशा पहले प्यार का - 7/15
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होलीकेहमजोली
 #होली2021
#KKHKH2021
#विशेष प्रतियोगिता
नशा पहले प्यार का

नशा पहले प्यार का जब से मुझ पर चढ़ गया देखते ही देखते सारा समा ही बदल गया,
बढ़ने लगी बेकरारी चैन-ओ-सुकून खो गया मदहोशी से भरा सारा ही आलम हो गया।

पतझड़ सा बीत रहा था जीवन मेरा तेरी प्यार की छांँव तले बसंत बहार जैसा हो गया,
खिलने लगी अंतर्मन में प्यार की कलियाँ जीवन खुशियों से रोशन हो मुस्कुराने लग गया।

भटक रहे थे अनजानी राहों में दर बदर तेरा प्यार पाकर तेरे दिल में मेरा ठिकाना हो गया,
चाहत बन गया जब से,तेरे प्यार में दीवाना होकर मेरा दिल सारी दुनिया से बेगाना हो गया।

तुझे देखकर सांँसे थम जाती हैं और दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं दिल सयाना हो गया,
हर पल ख्वाबों ख्यालों में आकर मुझे सताने लगे हो रोज का तुम्हारा आना जाना हो गया।

महकने लगी मेरे दिल की बगिया तुम्हारा प्यार पाकर मेरा दिल तेरे प्यार का परवाना हो गया,
जमाने से लड़कर तुम्हें अपना बनाया है, हमारे तुम्हारे प्यार का गवाह यह जमाना हो गया।

 #नशा पहले प्यार का - 7/15
#कोराकागज 
#collabwithकोराकागज 
#होलीकेहमजोली
 #होली2021
#KKHKH2021
#विशेष प्रतियोगिता