मेरे दिल और दिमाग पर रहता है, हर वक्त किसी की यादों का पहरा! आखिर उसकी रूह से जो है, मेरी रूह का का बंधन यूँ गहरा! मेरे दिल में जमा रखा है उसने, बस अपनी ही चाहतों का डेरा! ना दिल से जाता है ना दिमाग से, कुछ इस तरह वो मुझमें है ठहरा! ना दिल में चैन है ना दिमाग को राहत दोनों के बीच में हो गया मेरी health पर, असर गहरा! Srashti kakodiya....✍ #Mentalhealth💕💕