Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा मानना है कि हम जीवन मे जो कुछ भी पाते है उसकी

मेरा मानना है कि हम जीवन मे जो कुछ भी पाते है उसकी value हमने जो कुछ भी खोया है उसी के बराबर होती है।
हम खोया-पाया का हिसाब बराबर करते चलते है.,
कभी गौर करो तो पता चलेगा कि हम उस खोई हुई चीज भरपाई बड़ी शिद्दत से करते कि वो हमारे जीवन कितना value करती थी अगर उसकी value न के बराबर है तो हमने जो आगे चलकर पाया है उसकी value भी न के बराबर रहेगी..।
और जो खोई हुई चीज़ की value बहुत अहमियत रखती होगी तो पाई हुई चीज भी उतनी ही कीमती और अनमोल होगी और उसका विस्तार भी खोई हुई से कहीं ज्यादा अधिक होगा।।
कभी कभी यूँ भी होता है कि हम किसी खोई हुई चीज़ को अनमोल बना लेते है कि उसकी बराबर की कोई चीज़ हमे जीवन भर नहीं मिल पाती, फिर हम उसकी पूर्ति न जानें कितनी ही चीज़ों को इक्कठा कर करके करने कोशिश करते रहते है कि शायद वो खोया-पाया वाला हिसाब बराबर हो सके..।।
क्योंकि अंत मे सब शून्य जो करना है..!!😊😇😇 #value #खोया_पाया #इश्क़ #जिंदगी #yqbaba #yqquotes #yqhindi
मेरा मानना है कि हम जीवन मे जो कुछ भी पाते है उसकी value हमने जो कुछ भी खोया है उसी के बराबर होती है।
हम खोया-पाया का हिसाब बराबर करते चलते है.,
कभी गौर करो तो पता चलेगा कि हम उस खोई हुई चीज भरपाई बड़ी शिद्दत से करते कि वो हमारे जीवन कितना value करती थी अगर उसकी value न के बराबर है तो हमने जो आगे चलकर पाया है उसकी value भी न के बराबर रहेगी..।
और जो खोई हुई चीज़ की value बहुत अहमियत रखती होगी तो पाई हुई चीज भी उतनी ही कीमती और अनमोल होगी और उसका विस्तार भी खोई हुई से कहीं ज्यादा अधिक होगा।।
कभी कभी यूँ भी होता है कि हम किसी खोई हुई चीज़ को अनमोल बना लेते है कि उसकी बराबर की कोई चीज़ हमे जीवन भर नहीं मिल पाती, फिर हम उसकी पूर्ति न जानें कितनी ही चीज़ों को इक्कठा कर करके करने कोशिश करते रहते है कि शायद वो खोया-पाया वाला हिसाब बराबर हो सके..।।
क्योंकि अंत मे सब शून्य जो करना है..!!😊😇😇 #value #खोया_पाया #इश्क़ #जिंदगी #yqbaba #yqquotes #yqhindi