#अपूर्णता-पूर्णता पूरा ना होने का मतलब अधूरा होना भी कहाँ होता है................. सुबह की रौशनी और रात के अंधेरों से मिल कर ही तो एक दिन पूरा होता है.......... पैरों के नीचे धरा,सर पर आसमां होने से ही तो जहां मुकम्मल होता है............ गौर से देखा जाए तो अपूर्णता मे भी पूर्णता है............ #NojotoQuote #apurnta-purnta #apurnta-purnta#Chanchal_mann