Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना खुश रहने दे ना आंसू बहाने दे जब देखे उम्मीद हां

ना खुश रहने दे ना आंसू बहाने दे
जब देखे उम्मीद हां कुछ कर दिखाए 
तो क्यों कदम वापस खिंचले
करना चाहे जो अच्छा लगे 
तो क्यों सही गलत का पाठ पढ़ाए
अपनेपन का अहसास कराये
फिर दूर जाने के बहाने ढूँढे
मन में ये कैसी हलचल है
 हम रुक भी जाएं लेकिन मन है कि ठहरता ही नहीं। आख़िर क्यों? 
#हलचल #collab #yqdidi

*Collab लिखने के बाद जब आप इमेज पर वापस आते हैं तो अपने लिखे पर उँगली रखें और टेक्स्ट को अपनी मर्ज़ी से कहीं भी रख सकते हैं। बेहतर यही है कि आप टेक्स्ट को उठाकर शीर्षक के नीचे रखें। जिससे वह सुंदर दिखाई दे।

...
हिंदी साहित्य की बेहतरीन रचनाएं पढें YQ Sahitya पर।  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
ना खुश रहने दे ना आंसू बहाने दे
जब देखे उम्मीद हां कुछ कर दिखाए 
तो क्यों कदम वापस खिंचले
करना चाहे जो अच्छा लगे 
तो क्यों सही गलत का पाठ पढ़ाए
अपनेपन का अहसास कराये
फिर दूर जाने के बहाने ढूँढे
मन में ये कैसी हलचल है
 हम रुक भी जाएं लेकिन मन है कि ठहरता ही नहीं। आख़िर क्यों? 
#हलचल #collab #yqdidi

*Collab लिखने के बाद जब आप इमेज पर वापस आते हैं तो अपने लिखे पर उँगली रखें और टेक्स्ट को अपनी मर्ज़ी से कहीं भी रख सकते हैं। बेहतर यही है कि आप टेक्स्ट को उठाकर शीर्षक के नीचे रखें। जिससे वह सुंदर दिखाई दे।

...
हिंदी साहित्य की बेहतरीन रचनाएं पढें YQ Sahitya पर।  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi