लगती दिल की सच्ची हो पर दिल से अभी बच्ची हो।। तुम्हारी हर बात निराली है उसमे छुपी एक कहानी है।। तुम्हारी सूरत भी इतनी प्यारी है लगती परियों की रानी है जब करती तुम सिंगार हो तब चांद भी देखकर शर्माता है खुद को बादलों में छुपाता है जब तुम यूं ही मुस्कुराती हो पलके अपना झुकाती हो लगती शरमो हया की परी हो देखकर कोई भी दीवाना हो जाए। आंखों में डेर सारे सपने है उनको पूरा करने के गजब के हौसले है।। दिल में अरमान सजाती हो उन्हें पूरा करने को घर से इतनी दूर पढ़ने जाती हो ।। मेरी दोस्त तुम सबसे निराली हो दिल से भी बहुत प्यारी हो।। #dost, #nojoto_hindi