Nojoto: Largest Storytelling Platform

हीरा सुरूबात से होता है , बाद में कोयला बन जाता है

हीरा सुरूबात से होता है ,
बाद में कोयला बन जाता है ।
वही कोयला को जब तपते है ,
तब वो असली हीरा बन जाता है ।
वही हीरा जिंदेगी का बड़ा बेमिसाल  
बनकर खड़ा हो जाता है 
जैसे की बीर बजरंग बली 
पहले से ही वो सक्तिमान थे ।
बाद में उनको सक्ती हिन किया गया ।
फिर उनके सक्ती को तपोबल से
जागृत किया गया ।
जो की बीर हनुमान अपना सक्ती को
 पहचान पाये ।
और वो संसार में महा शक्ति 
 बीर बजरंग बली 
के नाम से जाने गए ।

©Sri batsa Meher कोयला से हीरा

कोयला से हीरा

5,668 Views