Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने क्यूँ आजकल नया सा कोई ख़याल आता नहीं आता है

जाने क्यूँ 
आजकल नया सा कोई ख़याल आता नहीं

आता है महताब ख़ाली हाथ  
साथ तेरा कोई पैग़ाम लाता नहीं

चाँदनी भी रहती है धुंधली सी
मेरी आँखों में वो चमकती नहीं

एक तारा था दिल के क़रीब मेरे
मेरी छत से अब वो भी नज़र आता नहीं

हो नाराज़ तुम या रूठी है ये रात मुझसे
है वहम सिर्फ़ मेरा या हो गया है बँटवारा कोई
 #chaand #moon #moonlight #chaandni #lovequotes
जाने क्यूँ 
आजकल नया सा कोई ख़याल आता नहीं

आता है महताब ख़ाली हाथ  
साथ तेरा कोई पैग़ाम लाता नहीं

चाँदनी भी रहती है धुंधली सी
मेरी आँखों में वो चमकती नहीं

एक तारा था दिल के क़रीब मेरे
मेरी छत से अब वो भी नज़र आता नहीं

हो नाराज़ तुम या रूठी है ये रात मुझसे
है वहम सिर्फ़ मेरा या हो गया है बँटवारा कोई
 #chaand #moon #moonlight #chaandni #lovequotes
ilashukla8983

Ila Shukla

New Creator