Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी की हर परीक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं में फि

जिंदगी की हर परीक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं में
फिर क्यों आज घबराई हु में
आज कुछ कमी सी है मुझ में
शायद हिम्मत हार गई हूं में
अकेले संघर्ष की कहानी जान गई हूं में
फिर क्यों आज घबराई हूं में
कोई किसी का नही होता
मतलब परसत दुनिया है
यहाँ अपनो का लिबास ओढ़े 
मतलबी रिश्ते है
हर एक ने पहले अपना कह के
बाद में धक्का दे के बाहर निकाला है
आज फिर संघर्ष का दिन आया है
तकलीफ ने चारों और से फिर घेरा है
मजबूती से डटे रहना जरा मुश्किल है इस बार
शायद हिम्मत हार गई हूं में
टूटी हु , बिखरी हु ,
अश्को का सैलाब अकेले ने बहाया है
वजुद खुद का फिर से कायम करने का 
ये एक नई चुनोतियों का समय मुझ पर आया है!!!!!

 #JindagiEkSangharsh
जिंदगी की हर परीक्षा के लिए हमेशा तैयार हूं में
फिर क्यों आज घबराई हु में
आज कुछ कमी सी है मुझ में
शायद हिम्मत हार गई हूं में
अकेले संघर्ष की कहानी जान गई हूं में
फिर क्यों आज घबराई हूं में
कोई किसी का नही होता
मतलब परसत दुनिया है
यहाँ अपनो का लिबास ओढ़े 
मतलबी रिश्ते है
हर एक ने पहले अपना कह के
बाद में धक्का दे के बाहर निकाला है
आज फिर संघर्ष का दिन आया है
तकलीफ ने चारों और से फिर घेरा है
मजबूती से डटे रहना जरा मुश्किल है इस बार
शायद हिम्मत हार गई हूं में
टूटी हु , बिखरी हु ,
अश्को का सैलाब अकेले ने बहाया है
वजुद खुद का फिर से कायम करने का 
ये एक नई चुनोतियों का समय मुझ पर आया है!!!!!

 #JindagiEkSangharsh