माँ की ममता का कोई, सानी नहीं होता। माँ का प्यार कभी , फानी नहीं होता । यूँ तो सब प्यार जताते हैं, इस दुनियाँ मे , माँ से बड़कर , कोई जानी नहीं होता । सब के प्यार को, कसौटी पे कसा जाता है, माँ के प्यार पर सवाल का, मानी नहीं होता। माँ अपना क़िरदार, खुद ही निभाए जाती है, इसका कोई भी क़िरदार, कहानी नहीं होता। माँ की ममता के आगे, मौत की औक़ात नहीं, "फिराक़", इससे बहतर, कुछ रूहानी नहीं होता। 📥 RKS Challenge :- ¥NSM-85 ✔️आप सभी अपनी इच्छानुसार शीर्षक का चयन कर अपनी रचना को संग्रहित करें..!! 📇 #rksquotes 💫रचना को शुद्ध एवं स्पष्ट रूप में लिखकर Wallpaper पर सजाएं,जिससे रचना सुंदर प्रतीत हो..!! 💫रचना का सार..📖 में collab करना मनोरंजन को महत्व देता है, आप अपनी इच्छानुसार collab करें, परन्तु इसे प्रतियोगिता में शामिल नहीं की जाएगी..!!