आखिर बाप बाप और बेटा बेटा होता है भारत पाक के बीच मुकाबला हाईवोल्टेज होता है हर एक व्यक्ति की धड़कन बढ़ रही होती है जहन में सिर्फ जीत की आस होती है रोमांच अपने चरम पर होता है आखिर बाप बाप होता है नीला शने शने आगे बढ़ रहा होता है अपनी जीत की नींव बुन रहा होता है हरा ऐसे जम जाता है जेसे काई होती है बिन साबुन ही उनकी धुलाई होती है हर बल्लेबाज़ का धोना काम होता है आखिर बाप बाप होता है समी, बुमराह और भुवी के हाथ से निकली गेंद जैसे Ak-47 से निकली गोलियों की रेल होती है पाकिस्तान की हर कोशिश फेल होती है तमन्ना जीत की उनके दिल में भी होती है पर उनकी तो बोली ही बंद होती है हर बल्लेबाज और गेंदबाज फेल होता है आख़िर बाप बाप और बेटा बेटा होता है शिवराज खटीक बाप बाप होता है