माना तुम तक पहुँचना आसान तो नही होगा, मगर इस हालात में भी वो तेरा जीने का जज़्बा कम न होगा।। तुम तक पहुँचने की कोशिश हम सबकी जारी है, बस यकीं रखना खुद पर ,तो ये हौसला हमारा भी, तुम तक पहुँचने का, कभी कम न होगा । इस प्रलय से अब हमें, मिलकर ही जीतना होगा । जो कर सको तो बस 10रु ही देना राहत के नाम पर क्योंकि भूख से बिलखते बच्चे और बुखार से तपते बूढ़े, ये सब अपने ही है, इन्हें अब यूँ न छोड़ देना, इन्हें फिर से है इनका घर देना 🙏😔 #nojoto #nojotohindi #Nojotomotivation #prayforbihar #NaturalDisaster Anshula Thakur