तीरगी भरे काशाने में मेरा, तुम बन के शम्स आ जाओ ना, दश्त - ए - दिल भी उदास हैं, तमाम उम्र, हमें मोहताज कर दो, अंतरंगता कर,ज़माने से दूर कर दो, बर्गे-खिजाँ हो गये हैं, फसल-ए-गुल बन, मेरा ख़याबाँ महकाओ ना। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़याबाँ" "KHayaabaa.n" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है फूलों का बिस्तर, कियारी, बाग़ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है flower bed. अब तक आप अपनी रचनाओं में कियारी, बाग़ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़याबाँ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - जहाँ तेरा नक़्श-ए-क़दम देखते हैं ख़याबाँ ख़याबाँ इरम देखते हैं