Clean India बढ़ाए जा, तु बढ़ाए जा, स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाए जा..!! स्वच्छता का मतलब ,होता है साफ -सफाई, स्वच्छ भारत को बनाने , नमो ने स्वच्छता अभियान है चलाई..!! आजकल गंदगी तो हर जगह फैली है, चाहे वो है राजनीति, सामाजिक, चाहे मनुष्य की मन, मैली है..! समाज की इस गंदगी को हटाना होगा , लेकिन क्या एक मनुष्य से यह संभव होगा, नहीं, मिलकर साथ हमें निभाना होगा..!! चलो इस अभियान में,हम पूर्ण योगदान दे, और भारत को एक, नई पहचान दे..! तो आइए इसकी शुरुआत, हम अपने आप से करें, शौचालय बनवाए, पेय जल, एवं घरों के आस - पास को साफ करें..! चलिए हम सब एक साथ मिलकर कदम बढ़ाएंगे, और हर गांव, हर शहर, हर मोहल्ला को स्वच्छ बनाएंगे..! हे! भारतवा सियों तु ले ये जान, कि ' मैं' से नहीं ,हम से बदलेगा हिंदुस्तान..!! हम सब का नारा है, भारत को स्वच्छ और निर्मल बनाना है..!! स्वच्छ भारत , स्वस्थ्य भारत..!! - Ajay Mehra Thank you!! CLEAN INDIA #cleanindia #poem #thoughts #namo #story