तेरे साथ होने से ज़िन्दगी के हर गम खुशियों में बदल जाते हैं, तुम साथ रहते हो तो ज़िन्दगी के लम्हें मुस्कुराने लग जाते हैं। खफ़ा-खफ़ा सी रहती थी ज़िन्दगी प्रेम के गीत गाने लगी है, बेरंग थी ज़िन्दगी तेरे प्रेम के रंग में रंग कर रंगीन होने लगी है। मेरी सांँसें भी हमेशा तेरी साँसों की खुशबू से महकती रहती है, दिल की धड़कनें तेरे नाम से जोर-जोर से धड़कने लग जाती हैं। तेरे करीब रहने से हमको हर मुश्किल आसान लगने लगती है, ताउम्र मेरा हमसाया बनकर रहना ज़िन्दगी यही मन्नत मांगती है। ♥️ Challenge-670 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।