Nojoto: Largest Storytelling Platform

jivan ke anubhav दिल बुरा नहीं बुरे तो इंसान होते

jivan ke anubhav

दिल बुरा नहीं बुरे तो इंसान होते हैं
क़िस्मत कर्म और आशीर्वाद से बनते हैं
बाबाओं से कहदो ये तकदीर ये लकीर सब बेईमान होते हैं
अच्छे वक्त हो तो सब हैं अपने वरना
बुरे वक्त में सारे रिश्ते नाराज होते हैं
मरते हैं सब सुन्दर चेहरे पर यहां सब
सुन्दर चेहरे का ही गुलाम होते हैं
एक वक्त था जब डरते थे हम भूतों से
अब हम डरतें हैं जब सामने बुरे इंसान होते हैं
लिबास अच्छे और औकात देखते हैं सब
सम्मान नहीं देते उन्हें जो एक सच्चे इंसान होते हैं
Bandeya शरीर तो बन जाएगा मिट्टी एक दिन
मरने के बाद दुनियां में सिर्फ और सिर्फ
हमलोगों के कर्म और नाम जिंदा होते हैं

©dilbechara466 jivan ke anubhav
jivan ke anubhav

दिल बुरा नहीं बुरे तो इंसान होते हैं
क़िस्मत कर्म और आशीर्वाद से बनते हैं
बाबाओं से कहदो ये तकदीर ये लकीर सब बेईमान होते हैं
अच्छे वक्त हो तो सब हैं अपने वरना
बुरे वक्त में सारे रिश्ते नाराज होते हैं
मरते हैं सब सुन्दर चेहरे पर यहां सब
सुन्दर चेहरे का ही गुलाम होते हैं
एक वक्त था जब डरते थे हम भूतों से
अब हम डरतें हैं जब सामने बुरे इंसान होते हैं
लिबास अच्छे और औकात देखते हैं सब
सम्मान नहीं देते उन्हें जो एक सच्चे इंसान होते हैं
Bandeya शरीर तो बन जाएगा मिट्टी एक दिन
मरने के बाद दुनियां में सिर्फ और सिर्फ
हमलोगों के कर्म और नाम जिंदा होते हैं

©dilbechara466 jivan ke anubhav