Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हमसे मिलोगे.. जाने कैसे रह सकोगे.. एहसासों को

जब हमसे मिलोगे.. 
जाने कैसे रह सकोगे.. 
एहसासों को मेरे,
जब करीब से समझोगे.. 

जाने कैसे सब्र कर सकोगे..
जब हमसे मिलोगे,
मुझमें ही कहीं ख़ुद को, 
जब महसूस करोगे..

जाने कैसे रहोगे.. 
जो सहा मैंने अब तक, 
उस दर्द को सह सकोगे.. 
जाने कैसे फ़िर?
मुझ बिन जी सकोगे...!!

न मिलना ही अच्छा है.. 
ये सपना ही अच्छा है..

©Chanchal's poetry
  jane kaise
#lovepoem
#hiddenfeelings
#truewords
#soulful
#Pain
#soulmatesforever