#कहते हैं एक दिन सब ठीक हो जाता है।
उस एक दिन के इंतजार में हम ना जाने कितने दिन, कितने महीने और
कभी-कभी ना जाने कितने साल गुजार देते हैं। क्या सच में एक दिन सब ठीक हो जाता है? क्या कोई भाव जो बहुत लंबे समय से तकलीफ दे रहा हो वो एक दिन तकलीफ देना बंद कर देता है?
क्या मात्र तस्वीरों में खुश दिखने से असल में खुश हुआ जा सकता है? जब उन तस्वीरों को करीब से देखो तो लगता है कितनी झूठी हैं ये तस्वीरें । शायद सब ठीक कभी नहीं होता हम बस वक़्त और हालात के साथ समझौता करना सीख चुके होते हैं।
#thought#Hindi#Quote#Thoughts