Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी के मेले से कुछ लम्हें चुराते हैं मुश्किल व

ज़िंदगी के मेले से कुछ लम्हें चुराते हैं
मुश्किल वक्त में एक दूसरे के काम आते हैं!
आसान किसी के लिए नहीं है अकेले चलना
चलो मजबूरी के दौर में हाथ बढ़ाते हैं!
🧡🧡🧡💛💛💛💛💜💜
दो वक्त की रोटी कुछ समान पहुंचाते हैं
बोझ भारी चलो साथ में उठाते हैं!
तिनका तिनका जोड़ कर महल बनाते हैं
चलो आज दूसरे के दर्द को मिटाते हैं!
💟💟💟💞💞💞💞💞
पेट को भोजन मन को शीतलता पहुंचते हैं
आखिर इंसान ही तो इंसान के काम आते हैं!
कोई भूखा ही ना मर जाए आपके पड़ोस में
ये स्वाभिमानी लोग हैं भीख मांगने नहीं जाते हैं! #इंसान_बनो
ज़िंदगी के मेले से कुछ लम्हें चुराते हैं
मुश्किल वक्त में एक दूसरे के काम आते हैं!
आसान किसी के लिए नहीं है अकेले चलना
चलो मजबूरी के दौर में हाथ बढ़ाते हैं!
🧡🧡🧡💛💛💛💛💜💜
दो वक्त की रोटी कुछ समान पहुंचाते हैं
बोझ भारी चलो साथ में उठाते हैं!
तिनका तिनका जोड़ कर महल बनाते हैं
चलो आज दूसरे के दर्द को मिटाते हैं!
💟💟💟💞💞💞💞💞
पेट को भोजन मन को शीतलता पहुंचते हैं
आखिर इंसान ही तो इंसान के काम आते हैं!
कोई भूखा ही ना मर जाए आपके पड़ोस में
ये स्वाभिमानी लोग हैं भीख मांगने नहीं जाते हैं! #इंसान_बनो