आज वक़्त आ गया हैं कुछ नयी तकनीकी का जो हमें हर एक नए रिश्तों से जोड़ रही है कहीं दूर बैठे इंसान के साथ घंटो बात कर के बहुत सारी खुशियां बटोर रही है फेसबुक पर सबको हैप्पी बर्थडे बोलने की होड में अपनों को हैप्पी बर्थडे बोलना भूल रहे हैं फेसबुक पर हैप्पी मदर डे लिख कर घर पर अपनी माँ से प्यार जताना भूल रहे हैं अपनी तस्वीरो को फेसबुक पर शेयर कर के अपने हसीन पलो को दिल से जीना भूल रहे हैं रिश्ते जैसे खोखले से होते जा रहे हैं दुसरो को अपना बनाने की चाहत् में हम अपने रिश्ते खोते जा रहे हैं .... 🤕🤕 #nojoto #facebook #relations #fact ...