दुनियां के किसी भी तरह के अच्छे काम को उदाहरण के लिए ले लीजिए ।चाहे वह इज्जत हो,विशाल इमारत हो, आत्म चरित्र हो या फिर एक मानव ही क्यों ना हो इन सब चीजों को बनने में बहुत समय लग जाता है क्योंकि अच्छे कामों की सबसे बड़ी विशेषता यही होती है की उन्हे बनने में समय लगता है लेकिन जब बन कर एक तैयार हो जाते हैं उसके बाद सुख और आनंद भी बहुत देते है लेकिन इन सब को बिगड़ने में क्षण मात्र ही काफी होता है । तो पूरी बात से साफ स्पष्ट होता है कि दुनिया के किसी भी अच्छे काम को होने में समय लगता है लेकिन उसी काम को बिगड़ने में केवल एक गलती या कुछ सेकंड ही काफी होते हैं। ©"pradyuman awasthi" #बनने और बिगड़ने में बहुत ज्यादा भिन्नता है