Nojoto: Largest Storytelling Platform

बायां पैर ,दायाँ पैर: रोचक तथ्य आपने कभी गौर किया

बायां पैर ,दायाँ पैर: रोचक तथ्य
आपने कभी गौर किया है कि आप जब चलते हैं तो आपका दायाँ पैर आगे चलता,बढ़ता है या दायाँ पैर! अगर आपको इसका उत्तर नहीं सूझ रहा है तो मैं आपको संकेत दे रहा हूँ! एन सी सी,पुलिस,अर्द्धसैनिक बल,सेना में जो परेड कराया जाता है उसमें ' लेफ्ट राइट' बोला जाता है यानी बायां पैर को आगे और दायाँ पैर को उसके बाद चलना है! मुझे भी पता नहीं था! मैं अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान दो- तीन दिन पहले यह अनुभव किया कि पहले बायां पैर ही आगे चलता है फिर दायाँ पैर! अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो फिर पैर में रोग या समस्या हो सकता है!
 यहाँ उल्लेखनीय है कि बायें पैर के पास अलौकिक शक्ति होती है जिसे योग की भाषा में कुंडलिनी शक्ति मौजूद होती है!
----------

©Manojkumar Srivastava #पैर के सम्बन्ध में रोचक तथ्य#
बायां पैर ,दायाँ पैर: रोचक तथ्य
आपने कभी गौर किया है कि आप जब चलते हैं तो आपका दायाँ पैर आगे चलता,बढ़ता है या दायाँ पैर! अगर आपको इसका उत्तर नहीं सूझ रहा है तो मैं आपको संकेत दे रहा हूँ! एन सी सी,पुलिस,अर्द्धसैनिक बल,सेना में जो परेड कराया जाता है उसमें ' लेफ्ट राइट' बोला जाता है यानी बायां पैर को आगे और दायाँ पैर को उसके बाद चलना है! मुझे भी पता नहीं था! मैं अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान दो- तीन दिन पहले यह अनुभव किया कि पहले बायां पैर ही आगे चलता है फिर दायाँ पैर! अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो फिर पैर में रोग या समस्या हो सकता है!
 यहाँ उल्लेखनीय है कि बायें पैर के पास अलौकिक शक्ति होती है जिसे योग की भाषा में कुंडलिनी शक्ति मौजूद होती है!
----------

©Manojkumar Srivastava #पैर के सम्बन्ध में रोचक तथ्य#