Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक एक दीपक की तरह खुद जल कर पूरे संसार में फै

शिक्षक एक दीपक की तरह खुद जल कर 
पूरे संसार में फैलता ज्ञान का प्रकाश
जिस तरह दीपक की छोटी लौ देती प्रकाश
उसी तरह वो भी अपने आग स्वरूपी ज्ञान से
हमेशा तैयार करते ज्ञानी महान इंसान
अगर ना होते शिक्षक तो 
कहांँ से आता ज्ञान का प्रकाश
डूब ही जाता अज्ञानता की अंधकार में यह पूरा संसार।। 
 ♥️ Challenge-682 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
शिक्षक एक दीपक की तरह खुद जल कर 
पूरे संसार में फैलता ज्ञान का प्रकाश
जिस तरह दीपक की छोटी लौ देती प्रकाश
उसी तरह वो भी अपने आग स्वरूपी ज्ञान से
हमेशा तैयार करते ज्ञानी महान इंसान
अगर ना होते शिक्षक तो 
कहांँ से आता ज्ञान का प्रकाश
डूब ही जाता अज्ञानता की अंधकार में यह पूरा संसार।। 
 ♥️ Challenge-682 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ♥️

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।