हर नई आँखों में सपनों की उड़ान चाहिए, परिंदों के पर छोटे सही उन्हें आसमान चाहिए। जब हार जीत का डर ज़हन से निकल जाए, तब आईना कहाँ पूछता है कि पहचान चाहिए। तूफानों को पार करने का हुनर सबको कहाँ, कश्ती भी बोल पड़ती है कि इम्तिहान चाहिए। क़यामत के दिन देख लेंगे मंज़िल का हिसाब, रास्तों की परवाह किसे है बस पैमान चाहिए। #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #रमज़ान #kkr2021 #kkक़यामतकादिन #yqbaba #yqdidi #love