मंजिल को हासिल करना ही ये पथिक तेरा "कर्तव्य" हो जो तय कर लिया उसे पाना ही तेरे जीवन का "लक्ष्य" हो........ जीवन की मुश्किल राहों पे चलने का मन में हौसला बुलंद हो ......... हर हार को जीत के बदल देना ही तेरे जीवन का "अंश" हो............. दुनिया तो तुमको लाख कहेगी दुनिया का काम है कहना पर तुम्हे अपने लक्ष्य के प्रति "अनुकूल" है रहना........ अमानवीय दसाओं में ही तुम ईश्वर को याद करना......... ईश्वर का कार्य तो बस इतना है तुम्हे मार्ग "प्रशस्त" करना तेरे राहों में काटे आयेगे तेरा काम है उन्हें "फूल"में बदलना क्युकी अपने लक्ष्य तक तुम्हे अकेले ही है पहुंचना........... ©Lovely Sony® #life#manjeel #alone