Nojoto: Largest Storytelling Platform

हासिल कुछ होता नहीं इन अधूरी सी मुलाकातों से, चलो

हासिल कुछ होता नहीं इन अधूरी सी मुलाकातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।
ये जख्म कभी भरते नही हैं तीखी-कड़वी बातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।

(1)*जो हम कभी भूले नहीं वो याद तुम्हें आता नहीं,
और याद जो दिलाना पड़े,वो प्यार तो कहलाता नहीं,
कुछ आज बदलेगा नहीं, गुजरे कल की उन यादों से..
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।

(2)*कभी वक़्त मिले कुछ लम्हों का तो इतना एहसान कर देना,
कभी याद हमें तुम आ जाना,कभी याद हमे भी कर लेना।
शायद कुछ चैन मिल जाये उन यादों की सौगातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से। समझौता #समझौता #हालात #कविता #ग़ज़ल #शायरी #प्यार #दर्द #यादें #मुलाकातें #NojotoHindi #hindishayri #hindigazal
हासिल कुछ होता नहीं इन अधूरी सी मुलाकातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।
ये जख्म कभी भरते नही हैं तीखी-कड़वी बातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।

(1)*जो हम कभी भूले नहीं वो याद तुम्हें आता नहीं,
और याद जो दिलाना पड़े,वो प्यार तो कहलाता नहीं,
कुछ आज बदलेगा नहीं, गुजरे कल की उन यादों से..
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से।

(2)*कभी वक़्त मिले कुछ लम्हों का तो इतना एहसान कर देना,
कभी याद हमें तुम आ जाना,कभी याद हमे भी कर लेना।
शायद कुछ चैन मिल जाये उन यादों की सौगातों से,
चलो समझौता कर लेते हैं अब हम ही इन हालातों से। समझौता #समझौता #हालात #कविता #ग़ज़ल #शायरी #प्यार #दर्द #यादें #मुलाकातें #NojotoHindi #hindishayri #hindigazal