White एक ही उम्र में इश्क़ दोबारा होना। बहुत अच्छा है तुम्हारा प्यारा होना। दिनभर मेरा सेंकड़ो लोगो से मिलना, क्या खूब हो उसमें एक तुम्हारा होना। अब तेरे बाद तुझे पुकार तो नहीं सकते, सबकुछ है तेरी यादों का सहारा होना। तुझे सब कहने पर मज़बूर करूँ कैसे, काफी है तेरी जानिब से इशारा होना। मेरे परेशान सर के लिए वो तेरा काँधा, गोया समंदर के बीच एक किनारा होना। नियती ने ज़रा देर से मिलाया मुझे तुझसे, वगरना मुझे बुरा न था तेरा दुलारा होना। जब वो किसी की धड़कन बन बैठा निशा, फ़िर किस सूरत चाहूँ साथ हमारा होना। ©Ritu Nisha #good_night love poetry for her