Nojoto: Largest Storytelling Platform

White '' मैंने रह कर देखा है'' शहर वालों क

White         '' मैंने रह कर देखा है''
शहर वालों को लगता है 
गांव वालों में इंसानियत, और मुहब्बत बाकी है
मैंने रह कर देखा है
हर सख्स में नफरत है, मुहब्बत के नकाब में
छल है  कपट है परिवार के नाम पे
कत्ल की  नौबत है इंच इंच की जमीन पर
बर्बादी की दुआएं है, झूठी अफवाहें है
बीच में दीवाल है, रिश्तों में किनारा है
जिनकी उम्र सम्मान के योग्य है
उनके ही चरित्र में झोल है
शहर वालों को लगता है गाँव में भाईचारा है
मैंने रह कर देखा है
............................ शिवी

©shivi voice
  #maine reh kar dekha hai
shivangipandey2297

shivi voice

Silver Star
New Creator

#Maine reh kar dekha hai #Motivational

144 Views