Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बगैर जीना कितना, लगता है मुश्किल। मैं तो हूं

 तेरे बगैर जीना कितना, लगता है मुश्किल।
मैं तो हूं इक बहती धारा, तुम ही मेरे साहिल।

तुमको सारा जीवन सौंपा, सुख, दुख खुशियां तुमसे,
उलझ गया ये जीवन तुझ में, कैसे होगा हल।

तेरी पसंद अपनाते हैं हम, भूल गए सब अपना।
तुम देखो या ना देखो, हम तो गए तुझी में ढल।

सभी फैसले छोड़ दिए, तेरे ऊपर जीवन के।
क्यूं किया फैसला एक जो तूने, रख के प्राण उपल।

ये प्रेम किया,या जुर्म किया? जब सजा! तो प्रश्न जरूरी,
दोषी कोई नहीं तो फिर ये, कैसे पड़ा खलल।

मुझे भरोषा है ये सच्चा, प्रेम अमर होता है।
फिर जागेगा प्यार तुम्हारा, आज नहीं तो कल।

©Kalpana Tomar
  #तेरे_बिना_जीना
#nojohindi 
#nojolove 
#nojolife 
#nojohindishayri 
#nojo_quotes