दिल छू लेने वाली" एक कहानी" एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के दिल का ऑपरेशन हुआ ! बिल आया 8 लाख रुपया, बिल देखने के बाद, बुजुर्ग की आंखों में आंसू आ गए। यह देखकर डॉक्टर ने कहा। आप रोइए मत मैं इसे कम कर देता हूं। बुजुर्ग ने कहा यह बिल तो बहुत कम है, अगर 10 लाख भी होता तो भी मैं देने में समर्थ हूं। आंसू तो इसलिए आए कि जिस प्रभु ने इस दिल को 80 वर्ष तक संभाला। उसने कोई बिल नहीं भेजा, आपने केवल इसे 3 घंटे संभाला। 8 लाख रुपये वाह रे मेरे प्रभु आप कितना ध्यान रखते थे हमारा। ©KhaultiSyahi #GarajteBaadal #HeartTouching #story #Life #lifeexperience #SAD #patient #doctor 👨⚕#hospital #HeartBreak 💔