ताज़ीर है या तोहफा, दर्दे जिंदगी, जश्न या नशा, जो भी लगे तुम्हे ए दोस्त, हर पल जीना एक हकीकत, जिंदा रहने का मुझे गम नहीं।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ताज़ीर" "taaziir" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सज़ा, हर्जाना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है punishment, reprimand, penalty. अब तक आप अपनी रचनाओं में सज़ा, दण्ड शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ताज़ीर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- गुलशन गुलशन फूल दामन दामन धूल