Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज भी कभी,जब मैं उस गली से गुजर जाती हूँ तो देख उ

आज भी कभी,जब मैं उस गली से गुजर जाती हूँ 
तो देख उसे,एक पल को आँखे मेरी ठहर सी जाती है 
और चली जाती हूँ , फ़िर उन्हीं 10 साल पुरानी यादों में 
जहां जिंदगी का मैंने, सबसे खास पल बिताया था 
देखकर उसको, सारी बाते मेरी ताजा हो जाती
और,आँखो से बेवजह ही आसु झलक आते |

आज भी जब मैं वहां से गुजरी 
तो देख उसे, चेहरे पर मुस्कान आ गई 
सोचा एक बार अंदर झांक करके देखूं 
उन सारे पलों को समेट कर ले आऊं 
जिन्हें मैंने एक अरसे पहले यही खो दिया था
लेकिन,रोक लिया खुद को, क्योंकि 
अब मैं पहले जैसी नहीं थी 
अब मैं समझ गई थी, की 
उस पर मेरा कोई हक नहीं था 
अब में वहां जा नहीं सकती थी 
 अब तो मैं उसे सिर्फ़ याद ही कर सकती थी 
और देखते ही देखते 
 आँखो से फ़िर बेवजह ही आंसू बाहर आ गए 
और फ़िर मैंने कदमों को पीछे ले लिया 
और रोते हुए वहां से खुद को फ़िर मोड़ लिया |
   DEDICATED TO MY OLD SWEET HOME
#poem#love
#old#memory#think#sad
#sweet#home#remember
आज भी कभी,जब मैं उस गली से गुजर जाती हूँ 
तो देख उसे,एक पल को आँखे मेरी ठहर सी जाती है 
और चली जाती हूँ , फ़िर उन्हीं 10 साल पुरानी यादों में 
जहां जिंदगी का मैंने, सबसे खास पल बिताया था 
देखकर उसको, सारी बाते मेरी ताजा हो जाती
और,आँखो से बेवजह ही आसु झलक आते |

आज भी जब मैं वहां से गुजरी 
तो देख उसे, चेहरे पर मुस्कान आ गई 
सोचा एक बार अंदर झांक करके देखूं 
उन सारे पलों को समेट कर ले आऊं 
जिन्हें मैंने एक अरसे पहले यही खो दिया था
लेकिन,रोक लिया खुद को, क्योंकि 
अब मैं पहले जैसी नहीं थी 
अब मैं समझ गई थी, की 
उस पर मेरा कोई हक नहीं था 
अब में वहां जा नहीं सकती थी 
 अब तो मैं उसे सिर्फ़ याद ही कर सकती थी 
और देखते ही देखते 
 आँखो से फ़िर बेवजह ही आंसू बाहर आ गए 
और फ़िर मैंने कदमों को पीछे ले लिया 
और रोते हुए वहां से खुद को फ़िर मोड़ लिया |
   DEDICATED TO MY OLD SWEET HOME
#poem#love
#old#memory#think#sad
#sweet#home#remember