White चाँद उसका मेरा कोई मेल नहीं. मैं तन्हा सूरज तो वो हजारों तारो से घिरा हुआ चाँद है। मुझे घूरने से भी मिलती ताप और उसका हर शाम सबको रहता इंतजार है...!! मैं अंजान खुबसुरती के मायनों से कैसे खुद को उसके साथ जोडू , वो नूर से भरा बेदाग चाँद जिसके ख्वाब देखता हर इसान हैं..!! उसका मेरा मिलन मुम्किन नहीं हम तो बस कुछ पल के लिए साथ है_ठीक उसी तरह जैसे सूरज और चाँद के मिलन से कुछ पल के लिए होती शाम है...!! ©Manjuu_Pawar01 #Moon #Trending #Nojoto #viral #manjupawar #themsspsaini #mk