मत रहा करो हर वक्त गमगीन मत समझा करो खुद को रंगहीन पहचानों अपने आपको जिसमें समाया समंदर है सब रंग तुम्हारे अंदर है रंगों का एक समंदर है ! हर तरह के रंग , सब तरह के ढंग खजाने सा भरा हुआ , कहीं छुआ कहीं अनछुआ थोड़ा याद है तुम्हें , थोड़ा भुला हुआ क्यूँ माने हारा हुआ जब खुद में छिपा सिकंदर है... सुप्रभात। रंगों की एक दुनिया आपके अंदर भी मौजूद है। उसे ढूँढिये। #रंगतुम्हारेअंदर #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi