Nojoto: Largest Storytelling Platform

# अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समा | Hindi Video

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत,भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ पुलिस ने किया संयुक्त गस्त 

 बहराइच जनपद के नेपाल बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी व नवाबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से  भारत नेपाल के सीमा पर अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर गस्त कर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था परखी । इस दौरान सीमा वर्ती क्षेत्र के एस,एस,बी  की  बीओपी चौकी  संतलिया ,जानकीगांव, गंगापुर, में तैनात एस एसबी 42 वीं वाहिनी के जवानों के साथ नवाबगंज पुलिस व संतलिया चौकी पुलिस के साथ  होलिया, मलौना पुरवा, जानकी गांव में शुक्रवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार आदि स्थानों पर गस्त की गई।  संयुक्त गस्त का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी की संवेदनशीलता के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त कर सीमा पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है मोटर साईकलों एवं वाहनों की जांच विशेष उपकरणों के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर संमतलिया चौकी प्रभारी विजय चौधरी, आजाद सिंह,राधेश्याम, भोला यादव, आदि  मौजूद रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon4

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत,भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ पुलिस ने किया संयुक्त गस्त बहराइच जनपद के नेपाल बार्डर पर सशस्त्र सीमा बल 42 वीं वाहिनी व नवाबगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से  भारत नेपाल के सीमा पर अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर गस्त कर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था परखी । इस दौरान सीमा वर्ती क्षेत्र के एस,एस,बी की बीओपी चौकी  संतलिया ,जानकीगांव, गंगापुर, में तैनात एस एसबी 42 वीं वाहिनी के जवानों के साथ नवाबगंज पुलिस व संतलिया चौकी पुलिस के साथ  होलिया, मलौना पुरवा, जानकी गांव में शुक्रवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार आदि स्थानों पर गस्त की गई। संयुक्त गस्त का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा एवं 26 जनवरी की संवेदनशीलता के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर संयुक्त गश्त कर सीमा पर आने जाने वाले व्यक्तियों की सघन जांच की जा रही है मोटर साईकलों एवं वाहनों की जांच विशेष उपकरणों के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर संमतलिया चौकी प्रभारी विजय चौधरी, आजाद सिंह,राधेश्याम, भोला यादव, आदि  मौजूद रहे। #न्यूज़

27 Views