आओ एक पेड़ लगाए कितना अच्छा होता की हम किसी की सादी होने पर, किसी के पैदा होने पर, और किसी के हर जन्मदिन पर एक पेड़ लगाते। कितना अच्छा होता अगर हम किसी को तोहफे में मुर्झाए फूल की जगह उसको फूल का एक पौधा देते। मेरे पिता जी ने भी घर के बाहर एक नीम का पेड़ लगाया था, आज पिता जी तो हमारे बीच नहीं है, पर उनका लगाया पेड़ आज भी उनकी यादों के साथ हमारे साथ है। ©Vivek Singh #WorldEnvironmentDay आओ एक #पेड़ लगाए कितना अच्छा होता की हम किसी की सादी होने पर, किसी के पैदा होने पर, और किसी के हर #जन्मदिन पर एक पेड़ लगाते। कितना #अच्छा होता अगर हम किसी को तोहफे में