बेटियां बेटा भाग्य से पर जीवन में सौभाग्य से मिलती है बेटियां। खुशनसीबों के घर में ही जन्म लेती इस दुनियां में बेटियां। पापा की प्यारी और मम्मी की राजदुलारी होती हैं बेटियां। रोशनी से अपनी सारे घर आंगन को जगमगाती है बेटियां। अपनी खुशबु से सूने घर - चौबारे को महकाती है बेटियां। मां - बाबुल के जीवन का अनमोल गहना होती हैं बेटियां। संसार के सारे ही रीति- रिवाज खुशी से निभाती हैं बेटियां। दिल में छुपा के लाखों गम पर सदा ही मुस्कुराती है बेटियां। चाहे गम हो चाहे खुशी हर पल ही साथ निभाती है बेटियां। कहने को तो पराया धन होती है पर मान बढ़ाती हैं बेटियां। जब ससुराल चली जाती है तो बहुत ही रुलाती हैं बेटियां। पास रहें चाहें रहें दूर हरदम अपनी याद दिलाती हैं बेटियां। #Competition_by_maayush_kalam #कोराकागज #yqbaba #yqdidi