Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी रोज़ सोचते हुए मैं लिखूंगी वो यात्रा जो काल्

 किसी रोज़ सोचते हुए मैं लिखूंगी
वो यात्रा जो काल्पनिक है
हां उनको जीवंत करुंगी
साथ उनके चलते हुए
कुछ अनूठे से ही किस्से बनाएंगे
थोड़ा उन पलों को मिलकर और भी
खूबसूरत सा तो थोड़ा हसीन सा
बस वक्त के सागर में अपनी नैया को
इस तरह से पार लगाना है
रुकना नहीं इस सफ़र में
अविरल चलते ही जाना है|
#स्वाति की कलम से ✍️

©swati soni
  #स्वातिकीकलमसे✍️ #कविताएँ 
#हम_तुम #काव्यात्मकअंकुर🌱  Anshu writer Ayushi Agrawal प्रशांत की डायरी Satyaprem Upadhyay Yash Mehta  Internet Jockey PRIYANKA GUPTA(gudiya) shraddha Krishnadasi Sanatani Prince_" अल्फाज़"