सीखनी है गर ताकत और हिम्मत तो औरत से सीखो। देखना है गर हौसला और साहस तो औरत को देखो। जिंदगी चाहे हो कितनी भी कठिन हंसकर ही जीती है। जिंदगी भले हो उसकी जहर से भरी हंसकर ही पीती है। हर मुश्किल का हँसकर सामना करती और जीतती है। नहीं मानती हार जब तक उसकी जान में जान होती है। हर तूफान से टकराने सामने डट कर खड़ी हो जाती है। लुटा देती सब कुछ अपनों के लिए अफसोस न करती है। ♥️ Happy Women's Day ♥️ ♥️ Challenge-501 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए।