Nojoto: Largest Storytelling Platform

White दुनिया से अलग थोड़ा कच्चा सा है वो इन दिल की

White दुनिया से अलग थोड़ा कच्चा सा है वो इन दिल की बातो में,साथ खूबसूरत है उसका हर एक बातो में। थोड़ा अलग तो है वो इस सारे जहान से, बेमतलबी हैं मेरी हर एक बात से। समझ में उसको दुनिया के चोंचले नही आते, रिश्ते आजकल दिखावे से निभाए जाते हैं ये ख्यालात तक उसके दिमाग में नहीं आते। जैसा है वो सच्चा है मेरे लिए, क्या कहूं अभी इश्क में बच्चा है वो मेरे लिए। कभी जो रूठ भी जाऊ तो उसको मनाना नही आता, कैसा है ये किस्सा सुनाना नही आता। हा है वो हमसफर मेरे मेरे हर एक पल में वो साथ, ज्यादा नहीं बस उससे ही मेरी शुरुवात है।

©Lovely Love #हमसफर
White दुनिया से अलग थोड़ा कच्चा सा है वो इन दिल की बातो में,साथ खूबसूरत है उसका हर एक बातो में। थोड़ा अलग तो है वो इस सारे जहान से, बेमतलबी हैं मेरी हर एक बात से। समझ में उसको दुनिया के चोंचले नही आते, रिश्ते आजकल दिखावे से निभाए जाते हैं ये ख्यालात तक उसके दिमाग में नहीं आते। जैसा है वो सच्चा है मेरे लिए, क्या कहूं अभी इश्क में बच्चा है वो मेरे लिए। कभी जो रूठ भी जाऊ तो उसको मनाना नही आता, कैसा है ये किस्सा सुनाना नही आता। हा है वो हमसफर मेरे मेरे हर एक पल में वो साथ, ज्यादा नहीं बस उससे ही मेरी शुरुवात है।

©Lovely Love #हमसफर
lovelylove8687

Lovely Love

Gold Subscribed
New Creator