Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक जंगल है तेरी आंखों में मैं जहाँ राह भूल जाता हू

एक जंगल है तेरी आंखों में
मैं जहाँ राह भूल जाता हूं 

तू किसी रेल-सी गुज़रती है
मैं किसी पुल-सा थरथराता हूं 

हर तरफ़ ऐतराज़ होता है
मैं अगर रौशनी में आता हूं 

एक बाज़ू उखड़ गया जबसे
और ज़्यादा वज़न उठाता हूं 

मैं तुझे भूलने की कोशिश में
आज कितने क़रीब पाता हूं 

कौन ये फ़ासला निभाएगा
मैं फ़रिश्ता हूं सच बताता हूं

©Barnwal Chhoti
  #DarkCity #tukisirailsi #masaanmovie #Ni #Sa #Night