Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम रात की चाँदनी हो मैं सुबह की पहली किरन तारे




तुम रात की चाँदनी हो
मैं सुबह की पहली किरन
तारे हैं तेरे आशिक
मैं मद्धम बहती पवन

आँखें बद कर लो
या दूजा करो जतन
मिल जाओ मुझसे ऐसे
जैसे सर्दी में लगे अगन

हर शय है तेरी उजली
मीठी है तेरी तपन
ढूँढ़़ता हूँ तुझमें ख़ुद को
तुम कस्तूरी,मैं हिरन...
© abhishek trehan






 🎀 Challenge-451 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

🎀 रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

🎀 अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।



तुम रात की चाँदनी हो
मैं सुबह की पहली किरन
तारे हैं तेरे आशिक
मैं मद्धम बहती पवन

आँखें बद कर लो
या दूजा करो जतन
मिल जाओ मुझसे ऐसे
जैसे सर्दी में लगे अगन

हर शय है तेरी उजली
मीठी है तेरी तपन
ढूँढ़़ता हूँ तुझमें ख़ुद को
तुम कस्तूरी,मैं हिरन...
© abhishek trehan






 🎀 Challenge-451 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

🎀 रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

🎀 अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।