कुछ बातें है जो तुम्हे बतानी है, सुनो न सुनो मुझे सुनानी है, कुछ नई हैं, कुछ पुरानी है, यही मेरी अनकही कहानी है। एक जमाना था, बातों का अफसाना था, मिलने का बहाना था, उसकी गलिंयो में आना जाना था, शायद खुशियों का जमाना था। पर ये बातें उसे कहां गवारा था .. ना जाने कौन सी घड़ी थी आई, जब उसने उसे खुद के करीब पाई, दूर नहीं हुई वो मुझसे, पर किसी के नज़दीक थी आई, मैं हूं संकोची मन, शायद किसी की बातों ने उसे सुकून लाई। एक जमाना था, जब वो हमारा था, बातों का अफसाना था, मिलने का बहाना था, शायद खुशियों का ज़माना था, कुछ बातें जो मुझे सुनाना था। #Nowyouaregone #Sad #Love #She #InspireThroughWriting