Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी मैं जान लुटाता हूं सुख में हो या दुख में हो म

अपनी मैं जान लुटाता हूं
सुख में हो या
दुख में हो मैं
सब के काम आता हूं

हां मैं सारंग कहलाता हूं

माली ने तोड़ा मुझको
वह दर्द भूल जाता हूं
गुलदस्ते मै सज करके
खुशी सबको पहुंचाता हूं

हां मैं सुमन कहलाता हूं

खुशी में हूं तो मैं
पुष्पसार बन जाता हूं
दुख का आलम हो तो मैं
श्रद्धांजलि के काम आता हूं

हां मैं पुष्प कहलाता हूं 

ईश्वर के चरणों में
मैं चढ़ाया जाता हूं
सारे दुखों को भूल कर के
मैं आज मुस्कुराता हूं

हां मैं फूल कहलाता हूं

©Ashutosh Singh yadav #सारंग

#Darknight
अपनी मैं जान लुटाता हूं
सुख में हो या
दुख में हो मैं
सब के काम आता हूं

हां मैं सारंग कहलाता हूं

माली ने तोड़ा मुझको
वह दर्द भूल जाता हूं
गुलदस्ते मै सज करके
खुशी सबको पहुंचाता हूं

हां मैं सुमन कहलाता हूं

खुशी में हूं तो मैं
पुष्पसार बन जाता हूं
दुख का आलम हो तो मैं
श्रद्धांजलि के काम आता हूं

हां मैं पुष्प कहलाता हूं 

ईश्वर के चरणों में
मैं चढ़ाया जाता हूं
सारे दुखों को भूल कर के
मैं आज मुस्कुराता हूं

हां मैं फूल कहलाता हूं

©Ashutosh Singh yadav #सारंग

#Darknight