Nojoto: Largest Storytelling Platform

"लाचार हूँ मैं" रोम रोम मुझे चीरने वाले, मेरे ज़

"लाचार हूँ मैं"

रोम रोम मुझे चीरने वाले, 
मेरे ज़िस्म को नोचने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 
 
मेरे चरित्र को मैला करने वाले, 
मेरे दामन को नंगा करने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 

कैसा मर्द है तू? 
जिसकी मर्दांगी सिर्फ यही निकलती है, 

तुझे जन्म देने वाली माँ भी 
तुझपर थू करती होगी, 
तुझ जैसे हैवान को जन्म देकर 
खुदको कौसती होगी, 

तेरे घर में कोई औरत नहीं? 
जो दुसरे कि बहन व बेटी पर नज़र होती है, 

एक-दो  दिन आंदोलन कर 
लोग क्यू भूल जाते हैं? 
क्यों मुझे समाचार का पात्र
बनाकर खत्म कर देते हैं? 

मुझे सरेआम नंगा करके इन
दरिंदो को शर्म न आई, 
क्यों ऐसे हैवान को सज़ा देने से 
पहले कानून का दरवाज़ा खटखटाना होता है? 

समझ ना आएँगी इन दरिंदों 
को ये बातें, 
जब तक इनको नंगा कर
 सरेआम नहीं  लटकाया, 
 
मेरी चीख किसी को
सुनाई न देगी, 
कल मेरी जगह कोई ओर 
किसी की  बहन व बेटी सुली चढ़ेगी।
       -Sneh Biruli
       --merikhamoshkalam "लाचार हूँ मैं"

रोम रोम मुझे चीरने वाले, 
मेरे ज़िस्म को नोचने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 
 
मेरे चरित्र को मैला करने वाले, 
मेरे दामन को नंगा करने वाले,
"लाचार हूँ मैं"

रोम रोम मुझे चीरने वाले, 
मेरे ज़िस्म को नोचने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 
 
मेरे चरित्र को मैला करने वाले, 
मेरे दामन को नंगा करने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 

कैसा मर्द है तू? 
जिसकी मर्दांगी सिर्फ यही निकलती है, 

तुझे जन्म देने वाली माँ भी 
तुझपर थू करती होगी, 
तुझ जैसे हैवान को जन्म देकर 
खुदको कौसती होगी, 

तेरे घर में कोई औरत नहीं? 
जो दुसरे कि बहन व बेटी पर नज़र होती है, 

एक-दो  दिन आंदोलन कर 
लोग क्यू भूल जाते हैं? 
क्यों मुझे समाचार का पात्र
बनाकर खत्म कर देते हैं? 

मुझे सरेआम नंगा करके इन
दरिंदो को शर्म न आई, 
क्यों ऐसे हैवान को सज़ा देने से 
पहले कानून का दरवाज़ा खटखटाना होता है? 

समझ ना आएँगी इन दरिंदों 
को ये बातें, 
जब तक इनको नंगा कर
 सरेआम नहीं  लटकाया, 
 
मेरी चीख किसी को
सुनाई न देगी, 
कल मेरी जगह कोई ओर 
किसी की  बहन व बेटी सुली चढ़ेगी।
       -Sneh Biruli
       --merikhamoshkalam "लाचार हूँ मैं"

रोम रोम मुझे चीरने वाले, 
मेरे ज़िस्म को नोचने वाले, 
तुम खुदको मर्द कहते हो, 
 
मेरे चरित्र को मैला करने वाले, 
मेरे दामन को नंगा करने वाले,
snehb7740042683695

sneh b

New Creator