Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी बहुत बड़ी होती है, कभी उम्मीदो से, तो कभी

जिंदगी बहुत बड़ी होती है,
कभी उम्मीदो से,
 तो कभी उदासी से भरी होती है।
जो उदासी में खो जाता है,
वो एक दिन खुद को भी खो देता है,
और जो उदासी में भी,
एक उम्मीद की किरण ढूंढ लेता है,
या ढूंढना जानता है,
वो हर जगह प्रकाश फैलाता है।
तो यह आपको चुनना है,
कि आप उदासी में खुद को खोना चाहते है ,
या उस उदासी में भी एक उम्मीद ढूंढ कर चमकना। choice is only yours😊

©Pragati Pushparaj
  #WayOfLife